Subscribe and Get Jokes SMS on Your Email Daily _ 1 Email Daily only

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Love Shayari in Hindi_Tere hotho pe mere naam

तेरे होठों पे मेरे नाम का फूल खिल जाए
तो कहाँ जायेगा मेरा ध्यान इस जहां की तरफ
फिर चाहे मेरे हाथ से ये मंजिल जाए
कदम खुद चल पड़ेंगे तेरे इक सदा की तरफ

मुझे याद है वो सब तेरी यादों की कसम
वो इक अदा से हँस के मेरा नाम लेना
वो सख्त राहों पे जब लडखडाते थे कदम
मई साथ हूँ ये कह के हाथ थाम लेना

मैं कैसे मान लूँ की अब तू मेरे साथ नहीं
तू जब तब छू जाए मुझे हवाओं की तरह
क्या हुआ जो अब इन हाथो में वो हाथ नहीं
तेरी यादें तो मेरे साथ हैं दुआओं की तरह

तू मुझे भूलने की दुआ भी करे , ऐ यार
तो भी मुझे ज़माने भर की ख़ुशी मिल जाए
की वो दुआ करने में ही सही , 'मितवा' फिर इक बार
तेरे होठों पे मेरे नाम का फूल खिल जाए

2 comments:

Post a Comment